
तमंचेधारी पुलिस ने पकड़े
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से अवैध दो तमंचे व कारतूस बरामद किए है।आरोपी गांव मोडी खुर्द का तेजी उर्फ टिल्लन तथा मजीद पुरा हापुड का तंजीम है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627




























