
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनपद के थाना बाबूगढ़ प्रभारी मुनीश प्रताप द्वारा क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। इस अभियान के तहत पुलिस टीम ने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, संवेदनशील मार्गों तथा चौक-चौराहों पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र में मौजूद नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की।
पैदल गश्त के साथ-साथ पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और गतिविधियों की गहन चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों के दस्तावेजों की जांच की, साथ ही उन स्थानों पर विशेष रूप से सतर्कता बरती जो संवेदनशील माने जाते हैं।
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने व सुरक्षा जागरूकता के लिए प्रेरित भी किया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























