
UP Board: बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों में 660 की हुई बढ़ोतरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड में इस वर्ष 660 छात्रों की वृद्धि हुई है। 29,184 छात्र दसवीं व 12वीं कक्षाओं के लिए पंजीकृत हैं। 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी जोकि 12 मार्च तक चलेंगी। कक्षा दसवीं में 15,770 और 12वीं में 13,414 पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र तैयारी में जुट गए हैं।
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 44 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 29186 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। पूर्व में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। जिसके तहत परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च में संपन्न होंगी। डीआईओएस हापुड़ डॉ श्वेता पूठिया ने बताया कि जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बोर्ड ने 44 परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की है।
जिस पर चार दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई परीक्षा केंद्रों पर विचार विमर्श होगा। दोबारा बोर्ड परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा। आदर्श इंटर कॉलेज मतनौरा, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज गढ़मुक्तेश्वर, एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़, सीटीसी इंटर कॉलेज हापुड़, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़, एसजीएस इंटर कॉलेज, एचएनएस इंटर कॉलेज उपैड़ा, जनता इंटर कॉलेज छज्जूपुर, मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा, आरआर इंटर कॉलेज, रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कॉलेज तगासराय, एसएसके इंटर कॉलेज हापुड़, एसएसवी इंटर कॉलेज, श्री जे. कन्या पी इंटर कॉलेज हापुड़, वीए बाल इंटर कॉलेज चमरी समेत कुल 44 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























