
व्यापारी उत्पीड़न से खफा,दिया ज्ञापन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल, जनपद हापुड़ के व्यापारियों द्वारा हाल ही में कई गंभीर समस्याएँ सामने लाई गई हैं, जिनमें मुख्य रूप से व्यापारियों के बैंक खातों को अन्य राज्यों के लंबित मामलों के आधार पर अचानक “लियन” कर देना, साइबर क्राइम द्वारा बिना उचित जांच के खातों को फ्रीज़ करना, तथा इन प्रक्रियाओं के दौरान व्यापारी वर्ग को अनावश्यक चक्कर, मानसिक तनाव एवं आर्थिक नुकसान झेलना शामिल है।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई में व्यापारी न तो समय पर नोटिस प्राप्त कर पाते हैं, न ही उन्हें अपनी बात रखने का पर्याप्त अवसर दिया जाता है। कई बार विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे व्यापार प्रभावित होता है। व्यापार मंडल ने इस स्थिति को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए कहा कि ऐसी प्रक्रिया पारदर्शी व व्यवस्थित होनी चाहिए, ताकि ईमानदार व्यापारी अनावश्यक परेशानियों से बच सकें।
इस संदर्भ में व्यापार मंडल हापुड़ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक ज्ञापन भेजा गया है, जो साइबर क्राइम क्षेत्राधिकारी श्री वरुण मिश्रा जी द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन में अनुरोध किया गया है कि साइबर क्राइम व पुलिस द्वारा खाते फ्रीज़/लियन करने की प्रक्रिया को स्पष्ट, लिखित और पारदर्शी बनाया जाए।
व्यापारी को कार्रवाई से पूर्व व बाद में समुचित सूचना व समय दिया जाए।अनावश्यक आर्थिक या प्रशासनिक दबाव की किसी भी संभावना को समाप्त करने हेतु एक एकीकृत व सरल प्रक्रिया लागू की जाए।
व्यापार मंडल हापुड़ के जिला अध्यक्ष श्री संजय कुमार डावर ने कहा कि व्यापारी वर्ग प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यदि एक ईमानदार व्यापारी को सिर्फ सूचनाओं की कमी या अस्पष्ट प्रक्रियाओं के कारण पीड़ा झेलनी पड़े, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा पूरा व्यापार मंडल इस मुद्दे पर एकजुट है और व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष संजय डावर, जिला महामंत्री दीपक बंसल, जिला कोषाध्यक्ष ऋषभ गर्ग(हाइड्रो वाले), जिला उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल (सुरुचि साड़ी), जिला उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल (लकड़ी वाले), जिला मंत्री राजेश नारंग, यशपाल तनेजा, विनोद थापर, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वाले), जिला महामंत्री कपिल अग्रवाल (अम्बानी) आदि व्यापारी उपस्थित थे।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























