
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील में कुछ लोगों ने पट्टे की जमीन पर कब्जा कर लिया और फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा तक करा लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी के आदेश पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने रईसुद्दीन पुत्र अजमेरी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया। पुलिस ने 10 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।



























