
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय है लेकिन इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। ऐसे में सपा नेता एडवोकेट ललित सिंह ने व्यापारियों के हित से जुड़ा एक सुझाव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा और मांग की कि यदि समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो व्यापारियों के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
समाजवादी पार्टी के नेता ललित सिंह एडवोकेट (सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी आयोग गठन करने की मांग की थी। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे एक बहुमूल्य सुझाव देते हुए ललित सिंह एडवोकेट को पत्र लिखा और कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने के संबंध में कार्रवाई की जाएगी। एडवोकेट ललित सिंह ने बताया कि 2027 को लेकर पार्टी तैयारी में जुट गई है। समाजवादी पार्टी अक्सर लोगों के हित में कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी। व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



























