
हापुड़: हवा की सेहत सुधारने के लिए हो रहा पानी की छिड़काव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में हवा की सेहत सुधारने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे हवा की सेहत को थोड़ा सुधारा जा सके। नगर पालिका का पानी का यह टैंकर हापुड़ के विभिन्न इलाकों में पानी की बौछार पिछले कई दिनों से कर रहा है।
उड़ती धूल आदि कारणों से लगातार हापुड़ की हवा की सेहत बिगड़ रही है। ऐसे में हापुड़ नगर पालिका परिषद पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए विभिन्न इलाकों में पानी की बौछार कर रही है लेकिन अचंभे की बात तो यह है कि इसके बावजूद भी हवा की बिगड़ी तबीयत सुधरने को तैयार नहीं है। हापुड़ में सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 324 दर्ज किया गया जो काफी खराब श्रेणी में आता है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























