
हापुड़: दूर से दिख रही कूड़े में लगी आग अधिकारियों की नज़र से दूर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर आए दिन कूड़े में आग लगाई जा रही है। यह आग दूर से देखी जा सकती है लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। रात के समय कूड़े में अक्सर आग लगाई जाती है जिससे इलाका गैस चैंबर का रूप ले लेता है और आसपास के क्षेत्र में हवा भी प्रदूषित हो जाती है क्षेत्रवासी कई बार कार्रवाई की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
ट्रेन में सवार यात्री ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें भयंकर आग दूर से देखी जा सकती है। जब इलाके का जायजा लिया तो पता चला कि फ्री गंज रोड पर प्रतिदिन कुछ लोग कूड़े में आग लगा रहे हैं।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























