
गंगा पुल पर दो बसों की भिड़ंत, लगा भीषण जाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा पुल पर दो बसों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान एक बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसका शीशा टूट कर सड़क पर गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार लोगों का हाल जाना और बस को हाईवे से हटाया। उसके बाद यातायात सुचारु हुआ।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गंगापुल पर दो बसों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान भीषण जाम लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























