
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात मोहल्ला गंगापुरा में बंद पड़े एक मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर घर का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने घर के अंदर घुस पर अलमारी से साढ़े तीन लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए और फरार हो गए।
पीड़ित नवीन गौतम ने बताया कि वह जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुरा में रहते है। रविवार की रात वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं पीछे से आए अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और चोर घर के अंदर घुस गए और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब साढ़े तीन लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए हैं। पीड़ित पत्रकार नवीन गौतम ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068




























