
सेवा भारती के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए हापुड के सेवार्थी
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती के तत्वावधान में मेरठ, बुलन्दशहर विभाग के प्रशिक्षण वर्ग मे हापुड सेवा भारती के जिलामंत्री ओमप्रकाश, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शशी गोयल, केशव नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मुकेश त्यागी ने अनूपशहर में भाग लिया।
सेवा भारती के प्रान्तीय संगठन मंत्री जितेंद्र कुमार, प्रान्त अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, प्रान्त मंत्री अखिल अग्रवाल, प्रान्तीय कार्यालय प्रमुख जयकिशन, नन्दा बहन ने विभिन्न सत्रो के माध्यम से चल रहे सेवा कार्यो की जानकारी ली तथा आगामी योजनाओ की जानकारी दी।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867




























