
हापुड के जैन भक्त आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के बिहार मे तिजारा तक शामिल रहे
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): श्री 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज हापुड चातुर्मास के पश्चात पदयात्रा से मगंल बिहार करते हुए जैन तीर्थ तिजारा,राजस्थान पहुंच गए हैं महाराज जी ने हापुड जैन भक्तो से तिजारा तक मगंल बिहार मे शामिल रहने की इच्छा व्यक्त की थी उसी के अनुसार हापुड के अनेक जैन भक्त मगंल बिहार मे तिजारा तक शामिल रहे। महाराज जी प्रतिदिन प्रातःकाल 5.3o बजे से पदयात्रा करते हुए मगंल बिहार करते थे तथा रात्रि 7 बजे से गुरू भक्ति होती थी। काफी जैन भक्त बिहार तथा गुरू भक्ति मे शामिल रहे। हिमांशु जैन, अभिषेक जैन, डाoअनिल जैन, पुलकित जैन, सुबोध जैन, अकुंश जैन, पकज जैन, राजेश जैन, गोरव जैन, तरूण जैन, विकास जैन, सुधीर जैन, अरिहंत जैन, मोहित जैन, आशीष जैन, सजींव जैन,सौरभ जैन, मीनू जैन, रेखा जैन, प्रगति जैन, गरिमा जैन, अलका जैन, सुदेश जैन, राजरानी जैन, सुनीता जैन, कविता जैन, मंजू जैन, श्वेता जैन, ऋतु जैन,दिव्यांशी जैन, प्रभा जैन, डोली जैन, कृष्णा जैन, दीपाली जैन, अंशिका जैन, मगन जैन सहित अनेक जैन भक्त गुरू भक्ति तथा मगंल बिहार मे शामिल हुए।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























