
क्रीडा भारती के कैम्प में नौजवानों ने रक्तदान किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीडा भारती हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को हापुड़ के त्यागी नगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों स्वेच्छा से रक्तदान कर अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि शिविर सुबह 9 बजे से लेकर अपराह्न 2 बजे तक चला जिसमें आभार चेरिटेबल ट्रस्ट सेंटर शुभम हास्पिटल के चिकित्सकों ने रक्तदान सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक श्रेष्ठ दान है जो मुसीबत में किसी का जीवन बचा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जीवन में रक्तदान अवश्य करें। शिविर में नौजवानों ने रक्तदान किया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010




























