
ओटीएस में ब्याज पर छूट 1 दिसम्बर से
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 1 दिसंबर से शुरू हो रही विद्युत्लन बिल राहत योजना (ओटीएस) की शनिवार को समीक्षा की। इस योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
योजना के तहत दो किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवॉट विद्युत भार के दुकानदारों को आसान किस्तों में भुगतान, औसत खपत के आधार पर बढ़े हुए बिलों में स्वतः कमी और बिजली चोरी से जुड़े पुराने मामलों में राहत दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए, 1912 पर संपर्क करें।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786




























