
किसानों को समय से उपलब्ध हो यूरिया:सीडीओ
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com) :मुख्य विकास अधिकारी हापुड हिमांशु गौतम ने शनिवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) अनवरपुर (कॉवी) विकास खण्ड हापुड एवं बी0पैक्स धौलाना, बझेडा खुर्द्व व खेडा तिसौली विकास खण्ड धौलाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा समस्त अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित सचिव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से बी0पैक्स अनवरपुर कांवी में टॉयलेट बनवाने का अनुरोध किया गया। सचिव की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने ए0आर0 कॉपरेटिव को टॉयलेट के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कम्पोजिट वि़द्यालय बझेडा खुर्द्व का भी निरीक्षण किया गया। वि़द्यालय में साफ-सफाई ठीक नहीं पायी गयी। मौके पर सफाई कर्मचारी को बुलाकर विद्यालय में सफाई करायी गयी तथा निर्देश दिए गए कि विद्यालय में नियमित रूप से सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाये।
मेरठ स्वीट्स से बनवाएं स्पेशल भाजी बॉक्स: 9897693627




























