
पिलखुवा: सड़क हादसे के दौरान लगा जाम कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद, संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात हुए सड़क हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के पश्चात यातायात व्यवस्था को संभाला और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुई।
बता दें कि शनिवार की रात एक गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान ऑटो हाईवे पर पलट गया जिनकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान सड़क पर भीषण जाम लग गया। छिजारसी से हापुड़ वाले मार्ग पर हुए हादसे के कारण वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के पश्चात जाम खुलवाया। इस दौरान ऑटो चालक घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार दिलाया।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























