
हापुड़ में अतिक्रमण बना जी का जंजाल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में वरुण मिश्रा सीओ हापुड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में सबसे पहले हापुड़ के वरिष्ठ व्यापारी नेता विजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वालों को सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। मीटिंग में मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की ओर से ज़िला अध्यक्ष संजय डाबर ने शहर में जी का जंजाल बने अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और कहा कि अतिक्रमण ने हापुड का हुलिया ही बदल दिया है।उन्होने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग की।मीटिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल हापुड़ से दीपक बंसल ज़िला महामंत्री, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, संयुक्त व्यापार मंडल से ललित अग्रवाल (छावनी वाले), संजय अग्रवाल,अरुण गर्ग चीनी वाले, अमित अग्रवाल एवम मीटिंग में अन्य व्यापारियों ने भाग लिया।सीओ ने व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























