
73 प्राणी अमृत छककर खालसा पंथ के मेम्बर बने
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ की सिरमौर संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के योग प्रबंध में श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी ,भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दियाला जी के 350 वर्षीय शहीद शताब्दी को समर्पित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ में शुक्रवार को श्री अकाल तख्त साहिब श्री अमृतसर साहिब से विशेष तौर से पहुंचे पांच प्यारे साहिबानो के द्वारा महान अमृत संचार का बांटा तैयार करके अमृत अभीलाखयो को छकाया गया कुल 73 प्राणी अमृत की दात प्राप्त करके खालसा पंथ के मेंबर बने। धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर की तरफ से उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के द्वारा भेटा रहत ककार दिए गए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























