
संघ के 100 वर्ष संगठन सेवा कार्यो के घर-घर पत्रक, पुस्तके बांटी
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन को 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ के स्वयंसेवक घर-घर जाकर संगठन सेवा कार्यो को जन जन को बताने के लिए पत्रक, पुस्तिकांए वितरित कर रहे हैं।न्यू शिवपुरी मे सुरेश चन्द जैन के आवास पर पहुंचकर उन्हे तथा उनकी पत्नी डाo रेखा जैन को पत्रक तथा पुस्तिका दी। संघ की टोली नायक प्रभात माहेश्वरी, भूपेंद्र गर्ग, दीपक चन्द्रा आदि ने पुस्तक, पत्रक देकर संघ कार्य के पांच आयाम-सामाजिक समरसता,पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व आधारित जीवन तथा नागरिक कर्तव्य बोध की जानकारी दी।
यह घर-घर सम्पर्क अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। संघ के स्वयंसेवक विभिन्न बस्तियो मे टोली बनाकर जा रहे हैं तथा संघ द्वारा गत 100 वर्षो मे संगठन, सेवा के कार्यो की जानकारी दे रहे हैं तथा संघ की भविष्य की योजना से अवगत करा रहे हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























