
अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 14.36 घंटे की देरी से पहुंची, बिलबिला उठे यात्री
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शुक्रवार को रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाले सत्याग्रह एक्सप्रेस 1.31 घंटे, प्रयागराज संगम से सहारनपुर जंक्शन को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 1.23 घंटे, मुरादाबाद जंक्शन से गाजियाबाद जंक्शन को जाने वाली मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू 47 मिनट, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 5.17 घंटे लेट रही। लालगढ़ जंक्शन से डिब्रूगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 19 मिनट लेट रही।
जोधपुर से गोरखपुर जंक्शन को जाने वाली गोरखपुर स्पेशल फेयर 3.5 घंटे, बरेली जंक्शन से भुज को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस 17 मिनट, अंबाला कैंट जंक्शन से मऊ जंक्शन को जाने वाली मऊ स्पेशल फेयर 3.44 घंटे, सहरसा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 13.42 घंटे की देरी से आईं।
इसके अलावा किशनगंज से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली अमृतसर स्पेशल फेयर 3.22 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल से पूर्णियां कोर्ट जाने वाली पूर्णिया कोर्ट स्पेशल फेयर 10.34 घंटे, सहरसा जंक्शन से अमृतसर जंक्शन को जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 14.36 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010




























