
दो दुकानों के ताले तोड़कर सिलेंडर व कीमती सामान चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने धौलाना क्षेत्र के एक गांव में दो दुकानों का ताला तोड़कर सिलेंडर और अन्य सामान चुरा लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरेली के तरन्नुम ने बताया कि उसकी देहरा में किराने की दुकान है। गुरुवार की रात उसकी दुकान और पड़ोस में स्थित सहाना की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो सिलेंडर, दुकान में रखा अन्य सामान चुरा लिया और फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह जब दोनों दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























