
लापता प्रोफेसर की बाइक तीर्थ नगरी में मिली, प्रोफेसर की तलाश शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुरादाबाद की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए जिनकी बाइक जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा तट के पास खड़ी मिली जिसके बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। बाइक यहां कैसे पहुंची?, यह सवाल बना हुआ है। इसके लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।
जनपद बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के गांव भौइच निवासी आकाश भारद्वाज मुरादाबाद की वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। वह फिलहाल अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार की सुबह वह अमरोहा स्थित अपने घर से निकले। इसके पश्चात परिजनों ने उनसे बात करने के लिए फोन मिलाया तो फोन नहीं मिला। काफी देर प्रयास के बाद स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन तीर्थ नगरी ब्रजघाट में मिली। इसके बाद गजरौला पुलिस, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और परिजन प्रोफेसर की तलाश में जुट गए हैं। उनकी बाइक गंगा तट के पास मिली। प्रोफेसर का कोई पता नहीं है। फिलहाल तलाश जारी है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808




























