
हापुड़: कूड़े में आग लगाने से हवा की तबीयत बिगड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की हवा की सेहत पहले से बिगड़ी हुई है। ऐसे में कुछ लोग हवा की सेहत और खराब करने पर तुले हैं। मामला शुक्रवार की रात का है जब हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सामिया गार्डन के पास किसी ने कूड़े में आग लगा दी। आग लगने से काला धुआं उठने लगा और क्षेत्र की हवा प्रदूषित हो गई। लोगों को आंखों में जलन व गले में खराश की शिकायत होने लगी। ऐसे में क्षेत्र वासियों की मांग है कि आग लगाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना चाहिए।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर उस समय लोग खांसने का मजबूर हो गए जब किसी शरारती तत्व ने कूड़े में आग लगा दी। आग लगने से इलाका गैस चैंबर में बदल गया। लोग खांसते-खांसते परेशान हो गए। आग के कारण निकलने वाली जहरीली गैस की वजह से लोगों को आंखों में जलन होने लगी। क्षेत्र वासियों की मांग है कि कूड़े में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























