
जिला स्तरीय नव प्रर्वतन प्रदर्शनी में ममता त्यागी को मिला प्रथम स्थान
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): हापुड के एस०एस०वी० इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को जिला स्तरीय नव परिवर्तन जन जागरूकता के अंतर्गत क्षेत्र के नव प्रवर्तको हेतु जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें जनपद के समस्त क्षेत्रों से आए हुए व्यवसायिक प्रवर्तको ने अपने-अपने मॉडल/ प्रोटाटाइप का प्रदर्शन किया। इसमें ग्रामीण तथा शहरी दोनों ही क्षेत्र से आए हुए प्रवर्तकों ने प्रतिभाग़ किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में राजकीय पॉलिटेक्निक हापुड़ से दीपिका कुलश्रेष्ठ प्रवक्ता एवं एम०आई०खान प्रवक्ता तथा राजकीय आई०टी०आई० हापुड़ से प्रशिक्षक शुभम कान्त एवं प्रशिक्षक आशीष गौतम शामिल थे। निर्णायक मंडल ने सभी मॉडल/प्रोटाटाइप का सूक्ष्म निरीक्षण करने के पश्चात अपना निर्णय सुनाया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ममता त्यागी को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा ₹8000 नगद का पुरस्कार प्रदान किया गया।। द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा ₹5000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी सविता को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा ₹3000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियों को सांत्वाना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। जिनमें चतुर्थ स्थान शाहनवाज आलम, पांचवा स्थान अनीषा, छठा स्थान राधा, सातवां स्थान सहाना परवीन तथा आठवां रेशमा ने प्राप्त किया। सांत्वाना पुरस्कार के लिए चयनित हुए पांचो प्रतिभागियों में प्रत्येक को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा ₹2000 की नगद धनराशि प्रदान की गई। निर्णायक मंडल के चारों निर्णायकों को भी प्रत्येक को ₹2000 नगद धनराशि प्रदान की गई। इस प्रदर्शनी के आयोजक प्रधानाचार्य एसएसवी इंटर कॉलेज विजय कुमार गर्ग नोडल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें भविष्य के लिए भी अच्छे मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। नव प्रवर्तन प्रदर्शनी में जिला विज्ञान क्लब हापुड़ के समन्वयक महेश कुमार वर्मा प्रवक्ता दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश्वर सिंह, महेश चंद सैनी, प्रभात सिंह, प्रमोद त्यागी, भूपेंद्र कुमार, आकाश मालवीय,विजय सिंह गहलोत, आशीष कुमार, विष्णु दत्त, अदनान अहमद खान, मनोज सिंह, कृष्ण पाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा है।



























