
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):जीएस यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले खेल महोत्सव Surge 2025 का शुक्रवार को जीएस यूनिवर्सिटी परिसर में अत्यंत उत्साह व गरिमा के साथ शुभारंभ किया गया। पिछले वर्ष की सफलता को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने खेल भावना प्रतिभा और टीम स्पिरिट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भव्य आयोजन किया है।कार्यक्रम का शुभारंभ सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती शशि शर्मा, सीईओ डॉ नेहा जी शर्मा, प्रो वाईस चांसलर डॉ रूपाली शर्मा तथा कुलपति प्रो डॉ यतीश अग्रवाल द्वारा फीता काटकर और परंपरागत मशाल प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ के समय पूरे परिसर में विद्यार्थियों शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला।खेल समिति के अध्यक्ष डॉ कुलदीप गोगिया ने बताया कि Surge 2025 के अंतर्गत होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताएँ 4 दिसंबर 2025 तक चलेंगी और इसी दिन विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले और विजेताओं की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खेल महोत्सव में प्रमुख रूप से क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल थ्रो बॉल बास्केटबॉल और एथलेटिक्स की स्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं जिनमें खिलाड़ियों की भारी भागीदारी रहने की संभावना है।जीएस यूनिवर्सिटी के सभी घटक महाविद्यालय जीएस मेडिकल कॉलेज जीएस नर्सिंग कॉलेज जीएस फार्मेसी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकगण विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य इस खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए यह महोत्सव न केवल प्रतियोगिता का मंच है बल्कि नेतृत्व अनुशासन खेल भावना और आत्मविश्वास को विकसित करने का अवसर भी प्रदान करता है।इस अवसर पर डीन डॉ प्रदीप गर्ग एमएस सुरेन्द्र कुमार उप निदेशक मनोज शिशोदिया अंकित विज एस.एन सिंह रजिस्ट्रार सुमित सिंह डॉ नीरज यादव डॉ. वनीता हिमाद्री कालिता डॉ राहुल डॉ अंशुमन श्रीवास्तव सहित सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए प्रतियोगिता में पूर्ण निष्ठा और खेल भावना के साथ भाग लेने की प्रेरणा दी।शुभारंभ समारोह के साथ ही पूरे विश्वविद्यालय में उत्साह का संचार हो गया है और आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि Surge 2025 न केवल खेल प्रतिभाओं को पहचान देगा बल्कि विद्यार्थियों में सामूहिकता नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देगा।



























