
हापुड़ की समस्याओं पर कप्तान ने की व्यापारियों से वार्ता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में जनपद के जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की।गोष्ठी का उद्देश्य जनसमस्याओ,अपराध नियंत्रण,शांति एवं कानून-व्यवस्था आदि के संबंध में विचार-विमर्श करना था।गोष्ठी में व्यापारियों ने कहा कि सर्दी का प्रकोप बढता ही जा रहा है और असामाजिक तत्व सक्रिय होकर वारदात करने से नही चूकते,इसलिए संवेदनशील स्थानो व मुख्य बाजार में रात के वक्त गश्त बढाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू रखे और सडक की ओर एक कैमरे का मुंह अवश्य रखे।संदिग्ध गतिविधियो की सूचना पुलिस को अवश्य दे।उन्होने कहा कि सडक मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त रखे और यातायात में व्यवधान पैदा न करे।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012




























