
रोडवेज की साइड लगने पर अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बचे कार सवार
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बीती रात हुए हादसे में कार में सवार आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गए। गाड़ी, बस की साइड लगने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर फंस गई। गाड़ी में महिला व बच्चे भी सवार थे। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर हाफिजपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में लिया और उसमें सवार लोगों का हाल जाना।
जानकारी के अनुसार अजीम उर रहमान पुत्र हफीज रहमान निवासी मोहल्ला मजापोटा जिला अमरोहा पांच लोगों को लेकर गुरुवार की रात अमरोहा से गाजियाबाद एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह हाफिजपुर क्षेत्र की चितौली अंडरपास से आगे हाईवे पर पहुंचे तो रोडवेज बस द्वारा साइड लगने पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर फंस गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























