
गढ़ में मकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर नगर के मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी निवासी प्रीति ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि 23 नवंबर को उनके देवर का अचानक निधन हो गया था। इस कारण वह अपने पति और परिजनों के साथ पैतृक गांव सलेमपुर गोसाई जनपद अमरोहा गई हुई थीं। मंगलवार की शाम वह गांव से घर लौटे। घर पहुंचने पर देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर पहुंचने पर कमरे, अलमारी भी खुले मिले। पीड़िता का कहना है कि चोरों ने घर में घुसकर 53 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश कराई जा रही है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216




























