
डीआईजी ने तीन पुलिस कर्मी पुरस्कृत किए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने थाना हापुड़ देहात व थाना धौलाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान अपने कार्य में निपुण तीन पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया।
थाना हापुड़ देहात पर तैनात दरोगा नकुल कुमार को अच्छी कमांड करने व महिला दरोगा रश्मि को बीट क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने पर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त थाना धौलाना पर तैनाम महिला आरक्षी-306 शीतल चौहान को बीट बुक की अच्छी जानकारी होने पर पुरस्कृत किया गया।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010





























