
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सर्राफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया। जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार की सुबह पापड़ वाली गली में छापामार कार्रवाई की। पुलिस अपने साथ एक चोर को भी लेकर आई है। मामले की जांच जारी है। इस दौरान आसपास के सर्राफा व्यापारी बाजार में एकत्र हो गए।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पापड़ वाली गली में एक व्यक्ति का पॉलिश करने का काम है। बताया जाता है कि चोरी का माल खरीदने के मामले में पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस अपने साथ एक आरोपी भी लेकर आई है। यह प्रकरण चोरी के आभूषण खरीदने से जुड़ा बताया जा रहा है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























