
पिलखुवा: छात्रों ने दौड़ती बाइक पर किया स्टंट
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला पिलखुवा से सामने आया है जिसे जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन छात्र सवार हैं। बाइक चलाने वाले ने अपने दोनों पैर लेग गार्ड के ऊपर रखे हुए हैं। पीछे वाला छात्र उल्टा बैठा हुआ है जिसका मुंह पीछे की ओर है। वहीं बीच में बैठा छात्र सिंगल साइड बैठा है। तय संख्या से अधिक सवारियों ने हेलमेट भी नहीं लगाया है जो हाइवे पर काफी तेज गति में बाइक दौड़ा रहे हैं। यदि जरा-सा संतुलन बिगड़ जाए तो हादसा होने में देर नहीं लगेगी। इस तरह की स्टंट बाजी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























