
हापुड़ के दौमी रोड पर अवैध कालोनी का मकड़जाल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड व दौमी-धनौरा रोड तथा इससे सम्बंद्ध मार्गो पर अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों का ऐसा मकड़जाल बना है, जो हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आंखों से ओझल बना है और प्राधिकरण के बुलडोजर का मुंह उस ओर नहीं घूम रहा है। इन मार्गों पर अवैध कालोनियों तथा आवासीय व व्यवसायिक भवनों के अवैध निर्माण से उत्तर प्रदेश सरकार को अरबों रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित दोमी पुल के नीचे दाएं हाथ पर करीब 25-30 हजार वर्ग मीटर में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है इस कॉलोनी के जिम्मेदार लोगों ने यह भूमि 15 करोड रुपए में खरीदी है और यह अवैध कॉलोनी लंबे-चौड़े क्षेत्र में फैली है जहां तक नजर जाएगी प्लाटिंग ही प्लाटिंग दिखाई देगी और फिर निकट से ही गुजर रही है रेलवे लाइन। कॉलोनी में प्लॉट लेवल सामान करने हेतु अवैध रूप से मिट्टी का भराव करीब 10-15 फुट गहरा किया जा रहा है। यह मिट्टी भी अन्यत्र से खनन करके लाई जा रही है। मौके को देखने से पता चलता है कि अब तक कई हजार घनफुट मिट्टी भराव किया जा रहा है।
कॉलोनी के प्लॉट बिकवाने हेतु दलाल जेब में नक्शा रखकर घूम रहे हैं और ₹20 हजार रुपए गज के दाम मांग रहे हैं। प्राधिकरण का कहना है कि अवैध कॉलोनी में बने भवन का मानचित्र स्वीकृत नहीं किया जाता है। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए।
सूत्र बताते हैं कि इस अवैध कॉलोनी के पीछे भाजपा के असरदार नेता साइलेंट पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं।
#एचपीडीए
#उत्तर प्रदेश सरकार
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























