
किसान की मौत के बाद चन्द मिनट में पूरा हुआ ढाई साल से अटका कार्य, भ्रष्टाचार की जांच के लिए टीम हो गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना एसडीएम कार्यालय पर शनिवार को परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद ढाई वर्षो से रुका हुआ कम ढाई मिनट में पूरा हो गया। दरअसल मृतक किसान भगवत भूमि में नामांतरण के लिए तहसील के चक्कर काट रहा था। रिश्वत देने के बावजूद भी काम नहीं हुआ। किसान की हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई तो गुस्साए परिजनों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया और कानूनगो उनके सहायक पर 1.90 लाख रुपए की रिश्वत का भी आरोप लगाया। प्रकरण की भी जांच होनी चाहिए। आखिर ढाई साल तक यह कार्य कैसे अटका रहा? इसकी भी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे कि भविष्य में किसी अन्य किसान को परेशान होना ना पड़े।
किसान भगवत सिंह निवासी बझेड़ा खुर्द की मां भीमादेवी का वर्ष 2023 में निधन हो गया था। विरासत में मिली भूमि का नामांतरण कराने के लिए उन्होंने अपने भाइयों प्रदुमन, सुरेंद्र और सुभाष के साथ आवेदन किया था। बड़ा भाई होने के नाते समस्त दस्तावेजों की जिम्मेदारी भगवत की थी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने रिश्वत भी दी, चक्कर भी काटे लेकिन काम नहीं हुआ। किसान मानसिक तनाव में था। जमीन के नामांतरण के लिए शुक्रवार को भगवत फिर से तहसील पहुंचे। वहां पर तैनाती कर्मचारी ने 15 हजार रुपए मांगे। किसान घर लौटे वह काफी परेशान थे। तभी हृदय गति रुकने से किसान की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन शनिवार को एसडीएम धौलाना कार्यालय पहुंचे जहां जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद अटका हुआ कार्य कुछ मिनट में पूरा हो गया। ऐसे में मामले में प्रकरण की गहनता से जांच होनी चाहिए कि ढाई वर्ष तक यह कार्य पूरा क्यों नहीं हुआ? भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए भी टीम गठित होनी चाहिए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























