
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। पुलिस की चेतावनी के बावजूद भी कुछ लोग लगातार नियमों को ठंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ नौजवानों ने खुलेआम स्टंट किया। चलती बाइक पर एक नौजवान को गोद में बैठाया और जानलेवा स्टंट किया जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती थी। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो उसने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक का 26,500 रुपए का चालान कर दिया और जनपद वासियों से अपील की इस तरह की हरकत ना करें। ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।
शनिवार को एक बाइक पर सवार कुछ लोग स्टंट करते हुए जा रहे थे। सबसे पीछे बैठे युवक ने एक नौजवान को अपनी गोद में बैठा लिया। इस तरह बाइक का संतुलन बिगड़ सकता था। हादसा भी हो सकता था जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक का चालान काट दिया।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























