
दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी से एसआईबी को जांच में 11 लाख का अधिक स्टॉक मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर गाजियाबाद से जीएसटी की एसआईबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई में दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर 11 लाख रुपए का अतिरिक्त स्टॉक बरामद हुआ है। उपायुक्त विमल कुमार दुबे के नेतृत्व में सीटीओ आलोक राय, सतीश तिवारी, भानु प्रताप और अरविंद शर्मा की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने फर्म द्वारा जिले के अंदर बाहर किसानों में डीलरों को की गई उर्वरक सप्लाई के साथ-साथ स्टॉक की गहनता से जांच की। इस दौरान टीम ने स्टॉक की भी गहनता से जांच की। जांच में करीब 11 लाख रुपए का उर्वरक स्टॉक भौतिक रूप से अधिक पाया गया जिसका कोई हिसाब किताब नहीं था। इससे संबंधित करीब डेढ़ लाख रुपए का टैक्स भी विभाग को नहीं दिया गया। अधिकारियों ने फर्म संचालक को सभी संबंधित दस्तावेज दो दिन के अंदर जमा करने के निर्देश दिए हैं। दस्तावेज जमा न करने या सही जवाब न देने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























