
दहेज में गाड़ी व 10 लाख रुपए न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर घर से निकालने और जानलेवा साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति समेत सभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विवाहिता का विवाह 30 नवंबर 2020 को नोएडा सेक्टर 44 सदरपुर कॉलोनी के जयप्रकाश के साथ हुआ था। आरोप है की शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। गाड़ी व 10 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। साथ ही जानलेवा साजिश रची। अत्याचारों से परेशान पीड़िता हापुड़ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























