
डॉ. फारूक अहमद डार ने ज्वाइन की ड्यूटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में हिरासत में लिए गए जीएस मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अहमद डार को पुलिस ने छोड़ दिया जिसके बाद उन्होंने दो दिन आराम करने के बाद बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली। बता दें कि दिल्ली में धमाका होने के मामले में फरीदाबाद की अल फलाह मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम आया। 6 अक्टूबर 2022 से 5 अप्रैल 2024 तक डॉक्टर फारुख ने फरीदाबाद के अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी की थी। जीएस मेडिकल कॉलेज में प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अहमद डार को 12 नवंबर की रात को हिरासत में लिया था। वह कश्मीर के जिला बड़ागाम के बीरवाह तहसील के मीरपोरा के रहने वाले हैं और एक साल से कॉलेज में सेवारत हैं। टीम ने उन्हें जांच के बाद छोड़ दिया जिसके बाद उन्होंने दो दिनों के आराम के बाद ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025




























