
हरसिंहपुर से कोटला व दोयमी-धनोरा-वझीलपुर-असरा मार्ग का होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आठ गांव से जुड़े दो ग्रामीण मार्गों का निर्माण कराया जाएगा जिसमें करीब 1.86 करोड रुपए खर्च होंगे। उसके लिए शासन ने 52.07 लाख रुपए की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। मार्गों के निर्माण से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ग्राम योजना के तहत शासन ने धनराशि जारी की है।
बता दें कि जनपद में 1.780 किलोमीटर लंबे ग्राम हरसिंहपुर से कोटला मार्ग का निर्माण 1.23 करोड़ से होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 34.41 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इसके अलावा एक किलोमीटर लंबे दोयमी-धनौरा-वझीलपुर-असरा मार्ग से खड़खड़ी-मलकपुर मार्ग का निर्माण 63.13 करोड़ से होगा।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























