
लायंस क्लब हापुड़ गौरव द्वारा LN पब्लिक स्कूल में ड्रॉइंग कला प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के सौजन्य से LN पब्लिक स्कूल में ड्रॉइंग कला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति को सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. आराधना बाजपेई ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इस पहल की सराहना की। लायंस क्लब की ओर से उपस्थित क्लब अध्यक्ष श्रुति शर्मा, सचिव शालू ग्रोवर, कोषाध्यक्ष रेखा सिंह और सदस्या सिमरन गोयल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।
लायंस क्लब हापुड़ गौरव द्वारा समय-समय पर ऐसे सृजनात्मक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि व आत्मविश्वास बढ़ाना है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
























