
जांच आख्या उपलब्ध न कराने पर नोटिस जारी, नवंबर का वेतन रोकने की चेतावनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। ग्राम पंचायत सिखेड़ा मुरादाबाद में वर्तमान प्रधान के द्वारा कराए गए विकास और निर्माण कार्यों पर जांच बैठाई गई थी। इस मामले में सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार को तीन दिन में जांच कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी जांच आख्या नहीं दी गई है। इस मामले में सिंभावली के खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने संजय कुमार को अब नोटिस जारी किया है। तीन दिन के अंदर रिपोर्ट न देने पर प्रतिकूल प्रविष्टी भी दी जाएगी। साथ ही नवंबर का वेतन रोकने की भी चेतावनी दी है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























