
धोखाधड़ी करने वाले दो भाइयों की संपत्ति कुर्क
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव सालारपुर में दो भाइयों की संपत्ति को कुर्क किया है। 25 लाख की अधिक की धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपियों की संपत्ति कुर्क की गई है। आरोप है कि आरोपियों ने दवा और सिरिंज फैक्ट्री में साझेदारी का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी की जिसके बाद वांछित आरोपियों की संपत्ति को कुर्क किया है। इस दौरान पुलिस ने घर में रखा सारा सामान टीवी, पलंग, कूलर, फ्रिज, पंखा, ऐसी आदि सामान कुर्क कर लिया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी अभिलाष तोमर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गांव सलारपुर निवासी विनीत चौहान और उसके भाई सुमित चौहान ने आशा, मनवीर निवासी बहादुरगढ़ तथा अंकुश (निवासी फौदापुर, अमरोहा) के साथ मिलकर उन्हें डहरा कुटी पर दवा और सिरिंज फैक्ट्री में साझेदार बनाने का लालच दिया। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब दो करोड़ बताई थी। अभिलाश तोमर आरोपियों के झांसे में आ गए और करीब 25 लाख रुपए से अधिक की रकम आरोपियों को दे दी। इसके बाद आरोपियों ने फैक्ट्री शुरू नहीं की और पैसे मांगने पर उन्हें धमकी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद सोमवार को न्यायालय के आदेश पर विनीत और सुमित की गांव सलारपुर स्थित संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























