
बहादुरगढ़ः ट्रैक्टर के रोटावेटर में आकर युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी में आयोजित शादी में शामिल होने आया युवक ट्रैक्टर के रोटावेटर में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत से परिवार में मातम पसरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सलोनी में शादी में शामिल होने दिल्ली से आए भव्य रावल अपने दोस्तों के साथ खेत पर जुताई करने चला गया। जहां खेत जुताई के दौरान टैक्टर के रोटावेटर में आकर कट गया जिसे समय रहते गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जहां खुशियां मांतम में बदल गई। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवारजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस जांच में जुटी है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























