
ट्रैक्टर-ट्राली बनाने वाले कारखाने में चोरी, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित एक ट्रैक्टर ट्राला निर्माण करने वाले कारखाने में पिछले चार-पांच दिनों से चोरी की वारदात हो रही है। चोरी की जानकारी होने पर जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो असलियत का पता चला। इस दौरान एक युवक रात के समय कारखाने में घुसकर कीमती सामान चुरा रहा है। अब तक संदिग्ध 25 हजार से 30 हजार रुपए का सामान चोरी कर चुका है। चोरी की वीडियो सामने आई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सबली निवासी वसीम ने बताया कि उनकी दिल्ली रोड पर चमरी के सामने ट्रैक्टर ट्राला निर्माण करने का कारखाना है जहां ट्राला बनाने के लिए स्पेयर पार्ट्स, टूल्स और अन्य कीमती सामग्री रखा जाता है। पिछले चार-पांच दिनों से कारखाने में चोरी हो रही है। एक संदिग्ध कारखाने में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहा है। एक संदिग्ध फैक्ट्री कारखाने में घुसकर चोरी की घटना का अंजाम दे रहा है जिसकी वीडियो सामने आई है।
99 स्टोर से स्पोर्टस के चार जोड़ी जूते खरीदें 999/- रुपए में: 8191820867




























