
समर्थ यू०पी० एवं विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के लिए अपने-अपने विचार साझा किए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समर्थ यू०पी० एवं विकसित उत्तर प्रदेश-2047 के लिए अपने-अपने विचार साझा किए गए। परमार्थ एजूकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल के आफिस पर लोगों के सुझाव QR कोड के माध्यम से साझा किये गये। इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा QR कोड स्कैन करके अपना सुझाव साझा करके प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया। QR कोड के माध्यम से सुझाव अंकित करने के लिए जागरूक करने हेतु रा०इ०का० ग्राम सलाई (हापुड़) की प्रधानाचार्य डा० जया मिश्रा का सहयोग भी रहा।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020




























