
बदलते मौसम में बढ़े अंडे के दाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदलते मौसम में अंडे के दाम भी बढ़ गए हैं। फुटकर बाजार में अंडे के दामों में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 20 से 30 फ़ीसदी तक की वृद्धि हुई है। सर्दियों की शुरुआत में उबले हुए अंडे का रेट 10 से 12 रुपए हो गया है। दो अंडे का आमलेट 30 से 40 रुपए और दो अंडो का हाफ फ्राई 40 से 50 रुपए में मिल रहा है। पिछले महीने में कैरेट 180 रुपए की बेची जा रही थी जो अब 190 से 195 रुपए तक बिक रही है। अंडे के साथ-साथ उससे बनने वाली चीज़ें भी महंगी हो गई है।




























