
पिलखुवा: पशुओं से भरे कैंटर को पकड़ा
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर हिंदू रक्षा दल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे गए पशुओं को देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने बुलोरो पिकअप रुक वाया तो पाया कि कैंटर में करीब 35 पशु ठूंस-ठूंस कर भरे थे। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार छिजारसी टोल प्लाजा से गुजर रहे एक संदिग्ध कैंटर पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान चलाया और ट्रक को रोका। वाहन में भरे करीब 35 पशुओं को देखकर टीम के होश उड़ गए। इसके बाद वाहन को कब्जे में लिया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। चालक की पहचान जनपद बागपत के मरकस मस्जिद के पास के रहने वाले कैफ के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह पशुओं को डासना क्षेत्र स्थित एक मीट फैक्ट्री में लेजा रहा था। कार्रवाई के दौरान पशु मालिक भागने में कामयाब रहा। इस दौरान हिंदू रक्षा दल के अतुल सोम, विशाल राघव, अजय राघव, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।
























