
पिलखुवा: रेलवे लाइन पर युवक का शव मिलने से सनसनी
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी फाटक के पास मंगलवार को रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर ईदगाह हजरतगंज गली नंबर-3 निवासी मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया।
पिलखुवा की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
























