
नि:शुल्क योग शिविर में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के व्यायाम कराए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिला पतंजलि योग समिति की ओर से चल रहे निशुल्क योग शिविर में बुधवार रेलवे पार्क हापुड़ में सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस एवं पैरों के सूक्ष्म व्यायाम कराए गए योग साधकों ने उत्साह पूर्वक बताए गए योगासन और प्राणायाम किया। योगाचार्य आशा सोमानी ने इन आसनों के लाभ बताएं प्रतिदिन करने के लिए साधकों को प्रेरित किया। शिविर में हेमलता गर्ग विनय गितेश मंजू गीता बिना सुधा सीता सुषमा सरोज सविता लता पूनम शीलू कविता राखी सुषमा आदि उपस्थित रहे।
शादी को रॉयल, लग्जरी लुक देने के लिए विंटेज कार, डीजे ऑन व्हील बुक करें: 9761895786
























