
अदालत में हाजिर न होने पर वारंट,पुलिस ने पकड़ा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन तलाश अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने दो वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।वारंटी गांव शाहपुर फगौता के सन्नी व संजीव है।दोनो पर घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप है।अदालत में तारीख पर हाजिर न होने से वारंट जारी हुआ और पुलिस ने पकडा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























