
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महानिर्वाणी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री विशोकानंद जी महाराज मंगलवार की शाम हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम पहुंचे जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री बालाजी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवर्धनाचार्य जी महाराज ने उनका स्वागत किया। स्वामी श्री विशोकानंद जी महाराज ने मंदिर परिसर में 35 फीट ऊंची भगवान शिव और पार्वती मां की प्रतिमा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रवेश करते ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मंदिर में स्वामी श्री विशोकानंद जी महाराज ने नौ देवियां, नवग्रह, शिव परिवार, राम दरबार आदि के दर्शन किए और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर विचार-विमर्श किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
























